अलीगढ़, संवाददाता।
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के नगला कलार में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में एक सफाई कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय मुरारीलाल के रूप में हुई है, जो छोटा जवां के निवासी थे और जवां सीएचसी में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, मुरारीलाल तीन दिन पहले अपनी पत्नी सुशील देवी और बेटी के साथ अपने साले रवि के घर नगला कलार आए थे। रवि के बेटे का मुंडन संस्कार आयोजित किया गया था, जिसमें मुरारीलाल परिवार सहित शामिल हुए थे।
घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे की है, जब मुंडन कार्यक्रम के दौरान नगला कलार स्थित शौचालय के पास कुछ लोग एकत्र थे। तभी लक्षिमपुर निवासी हिमांशू लोधी, नगला कलार निवासी कुलदीप सिंह और केवल विहार निवासी सोफू, बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों के हाथों में असलहे थे और उन्होंने मुरारीलाल को निशाना बनाकर गोली चला दी।
गंभीर रूप से घायल मुरारीलाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया है।
