बदायूं में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है। एसपी ने रिपोर्ट के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
मामले में महिला सिपाही लक्ष्मी जादौन और पूजा यादव के बीच मंगलवार को पुलिस लाइन में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया।
इंस्पेक्टर से ली थी रिपोर्ट एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट के आधार पर दोनों महिला सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता को रोकने और विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए की गई है।
