आज दिनांक27-11-2024 को आकांक्षा समिति की सचिव श्रीमती डॉक्टर रूबी शर्मा के द्वारा अयोध्या देवी इंटर कॉलेज उलोना बदायूं मे बाल विवाह मुक्त भारत थीम के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन कराया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालक बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रोग्राम विज्ञान भवन दिल्ली से चल रहे लाइव प्रसारण को दिखाकर जागरूक किया
डॉक्टर रूबी शर्मा सचिव आकांक्षा समिति के द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम बताते हुए बताया गया कि बाल विवाह का सीधा असर लड़कियों के जीवन पर पड़ता है बाल विवाह होने पर उनके स्कूल छोड़ने की संभावना बढ़ जाती है कम उम्र में मां बनने के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे कुपोषित हो जाते हैं एवं मां के स्वास्थ्य पर भी काफी प्रभाव पड़ता है वहअपना बेहतर भविष्य निर्माण नहीं कर पाती है,
श्रीमती मीना सिंह सचिव काशी समाज संस्थान व आकांक्षा समिति की सदस्य के द्वारा बताया गया कि बाल विवाह से बालक बालिकाओं का भविष्य बेकार हो जाता है कम उम्र में ही उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती है बाल विवाह एक कुप्रथा है बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर की जानकारी देते हुए बताया की बाल विवाह की सूचना इस नंबर पर दे सकते हैं
संस्था कोऑर्डिनेटर काशी समाज संस्थान के द्वारा विवाह की निर्धारित आयु लड़की की 18 वर्ष व लड़के की 21 वर्ष के बारे में बताते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से बताया, श्रीमती प्रतीक्षा मिश्रा सेंटर मैनेजर व सदस्य आकांक्षा समिति के द्वारा बाल विवाह अधिनियम 2006 के विषय में बताते हुए बताया कि निर्धारित उम्र से पूर्व लड़के य लड़की की शादी कराई जाती है तो इसके लिए कानून मैं सजा का प्रावधान किया गया है इस कानून के तहत यदि किसी का बाल विवाह होता है तो वह बालिक होने के 2 साल के भीतर शादी को निरस्त कर सकता है एवं इस विवाह को शून्य करणीय बाल विवाह की शिकायत 1098 व 121 नंबर पर दे सकते हैं एवं वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी उपस्थित गंगा सिंह प्रोग्राम मैनेजर,मनाली काउंसलर काशी समाज संस्थान, प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक गण अयोध्या देवी इंटर कॉलेज का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ