Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY NEWS:बरेली में रिश्वत लेते बिजली विभाग का अवर अभियंता पकड़ा

BAREILLY NEWS:बरेली में रिश्वत लेते बिजली विभाग का अवर अभियंता पकड़ा

बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग नंदोसी में तैनात अवर अभियंता आबिर हुसैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया, मगर टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन देने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार निवासी ग्राम बल्लिया थाना फतेहगंज पश्चिमी ने अपने पिता नत्थू लाल के नाम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। आबिर हुसैन ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन के स्थलीय सर्वेक्षण करने एवं एस्टीमेट बनाने के एवज में 30,000 रुपये मांग रहा था।किसान ने पैसे न होने की बात कही और कनेक्शन करने की गुहार लगाई। इसको लेकर पीड़ित किसान को कई दिन तक आरोपी के कार्यालय के चक्कर काटने पड़े। मगर आरोपी किसान की बात नहीं सुन रहा था। वह बगैर पैसे के काम न होने की बात कह रहा था।किसान से आरोपी ने कहा-पैसे देने के बाद ही उसका काम होगा। इस पर किसान ने आरोपी की शिकायत एंटी करप्शन टीम को कर दी। टीम बुधवार को किसान से मिली। इसके बाद टीम ने किसान को जैसे-जैसे बताया किसान ने वैसे ही किया।किसान केमिकल लगे रुपये लेकर अवर अभियंता के पास पहुंचा। यहां काम करने के एवज में उसे 30 हजार रुपये दिए। जैसे ही अवर अभियंता ने पैसे लिए वैसे ही टीम ने उसे धर दबोचा। टीम को देखकर वह भागने का प्रयास किया। मगर भाग नहीं सका।टीम आरोपी को लेकर थाना फतेहगंज बरेली पहुंची। यहां आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या