बदायूँ 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के फेज-5 के अन्तर्गत बदायूँ व ककराला में विशेष बाल श्रम अभियान का संचालन किया गया है। जिसके अन्तर्गत लाबेला चौक, वाटर वर्क्स रोड, इन्दिरा चौक, रेलवे फाटक, सिविल लाइन्स, रेलवे रोड, ककराला आदि स्थानों पर कार्यरत बाल श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया व सेवायोजकों के विरूद्ध मौके पर नोटिस जारी किये गए। अभियान में कुल 08 बाल श्रमिक चिन्हित किये गए। अभियान के अन्तर्गत सेवायोजकों को बालश्रम के विरूद्ध जागरूक भी किया गया।
अजीत कुमार कनौजिया सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले सेवायोजकों को दोषी पाये जाने पर रूपए 50,000 तक जुर्माना एवं 02 वर्ष तक के कारावास से दण्डित किया जा सकता है। अभियान का संचालन सतेन्द्र कुमार मिश्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में किया गया तथा टीम के साथ श्रम विभाग से विचित्र कुमार सक्सेना वरिष्ठ सहायक, रूबेश यादव, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट से प्रभारी मान बहादुर सिंह, उप निरीक्षक उपदेश कुमार व कॉन्सटेविल रितु उपाध्याय, सत्य प्रकाश काशी समाज शिक्षा संस्थान से गंगा सिंह आदि मौजूद रहे।