Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN NEWS: ककोड़ा देवी मंदिर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

BUDAUN NEWS: ककोड़ा देवी मंदिर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बदायूँ 04 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जनपद के मंदिरों/शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिवस के अवसर पर ककोड़ा देवी मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया।
उपस्थित श्रद्धालुओं आदि ने सराहा व सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों का रस भोर होकर आनंद लिया। दुर्गा पाठ, भजन कीर्तन व हनुमान चालीसा आदि का पाठ कराया गया। इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा लागू किए गए कानून का प्रचार प्रसार भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व आमजन मौजूद रहे।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या