Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN NEWS: त्याौहरो पर मिलावट के शक में खाद्य पदार्थो के नमूने लिये

BUDAUN NEWS: त्याौहरो पर मिलावट के शक में खाद्य पदार्थो के नमूने लिये

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर-प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, बदायूँ के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II  सी०एल० यादव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आगामी नवरात्रि पर्व एवं अन्य पर्वों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु जनपद बदायूँ में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.10. 2024 को जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से विशेष अभियान के दौरान विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने वास्ते जाँच हेतु संग्रहित किए गए। आमजनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

राजेश ओम प्रकाश किराना रेलवे क्रासिंग सिविल लाइन बदायूँ से सिघांडा आटा का राधा स्वामी जनरल स्टोर रेलवे क्रासिंग बदायूँ से कुट्टू आटा का नमूना ,सुमित ट्रेडर्स निकट सिटी हास्पिटल बदायूँ से कुट्टू आटा का नमूना। रिलाइंस मार्ट से नाहर खॉ सराय बदायूँ से साबूदाना का नमूना बरेली बाईपास बदायूँ से कसूरी मेथी का नमूना। बरेली बाईपास बदायूँ से सरसों तेल का नमूना, बरेली बाईपास बदायूँ से ब्रेड का नमूना ,लोरिका डिपार्टमेन्टल स्टोर ब्राहमपुर से घी का नमूना, लोरिका डिपार्टमेन्टल स्टोर ब्राहमपुर से साबूदाना का नमूना ,रोहित माहेश्वरी के प्रतिष्ठान से स्थित ईशापुर नवादा सहसवान से काजू का नमूना ।,रोहित माहेश्वरी के प्रतिष्ठान से स्थित ईशापुर नवादा सहसवान से काजू का नमूना ।उक्त संग्रहित किए गए नमूनों को वारते जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेचने, बिना लाइसेंस के वाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 सी०एल० यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  आर०पी० सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण भगवत सिंह,  सत्येन्द्र सिंह तोमर,  शहाबुद्दीन दोस्त माता शंकर बिन्द,  राजेन्द्र नाथ मिश्रा, श्रीमती सीमा यादव, आजाद कुमार एवं  खुशीराम मौजूद रहे।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या