बदायूँ: 27 सितम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में नकली आयुर्वेदिक दवाओं की रोकथाम के संबंध में आहूत बैठक में सैंपल की संख्या बढ़ाने तथा निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर विभागीय स्तर से आयुर्वेदिक दवाइयों को लेकर उसको लखनऊ स्थित लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाता है। परीक्षण उपरांत अधोमानक पाए जाने पर संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाती है। यह सभी कार्यवाही निदेशक आयुर्वेदिक सेवाओं के स्तर से की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 100 से अधिक सैंपल लेकर लैब परीक्षण के लिए लखनऊ भेजे गए। लेकिन कोई अधोमानक नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि सैंपल की संख्या बढ़ाने के कार्यवाही की जाएगी तथा निरंतर निगरानी भी रखी जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।0