बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी के पम्प हाऊस में भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कॉलोनीवासियों ने घटना की सूचना पुलिस के साथ दमकल को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कॉलोनीवासियों ने बताया कि अचानक पम्प हाऊस में धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पता चला कि पंप में भयंकर आग लग गई।
इसके बाद सभी कॉलोनी वाले अपने घर से वापस निकल आये।घटना की सूचना दमकल को दी। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग में पंप हाऊस में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना और भी बड़ी हो सकती थी, अगर वहां रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता।गनीमत रही किसी तरह की घटना में जनहानि नहीं हुई। वहीं एक कॉलोनीवासी ने बताया कि आज आग लगने की सूचना पर अनेक कालोनी निवासी पम्प हाऊस पर पहुंच गए और फोन करके फायर ब्रिगेड कर्मचारियों से सहयोग मांगा गया।
इसके बाद फायर ब्रिगेड ने बिजली बंद करवा कर दी। इसके बाद दमकल ने आग पर काबू कर लिया। आज शाम को पानी की सप्लाई बाधित रहने की संभावना है।कॉलोनीवासियों ने यह भी बताया कि तीन दिन पहले ही महानगर कालोनी के कुछ निवासियों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें आर डब्ल्यू ए की कार्य प्रणाली और समस्याओं से अवगत कराया था।आज की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। पम्प हाऊस में गैस सिलेंडर कहां से और कौन लेकर आया? इस बात की जांच होना चाहिए।