बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में खाद बीज की दुकान में घुसकर बदमाशों ने शनिवार सुबह 4 लाख कैश लूट लिया। असलहों के बल पर वारदात को अंजाम देकर चार सदस्यीय गैंग भाग निकला। बदमाश बोलेरो गाड़ी से आए थे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।वहीं व्यापारी का बयान भी दर्ज किया है। बोलरो संभल जिले के नंबर की बताई जा रही है। एसएसपी डा ब्रजेश सिंह ने बताया कि एसओजी और सर्विलांस सेल को मौके पर भेजकर जांच शुरू करवा दी है। जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहनपुर निवासी विपिन यादव की बिसौली नगर में रामनिवास इंटर कालेज रोड पर आयुष खाद भंडार के नाम से दुकान है। सुबह तकरीबन 10 बजे विपिन दुकान पर आए और शटर उठाकर बैठ गए। बकौल विपिन इसी दौरान बोलेरो में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।दो बदमाशों ने तमंचे दिखाए तो एक ने गल्ले में रखा बैग लूट लिया। बैग में 4 लाख कैश था। विपिन ने विरोध किया तो उनसे मारपीट भी की गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले।
संभल नंबर की है बोलेरो भुक्तभोगी के मुताबिक बोलेरो संभल जिले की है। उसने पुलिस को गाड़ी नंबर भी बताया। इसके आधार पर टीम रवाना हो गई है। गाड़ी संभल के गुन्नौर निवासी एक व्यक्ति की बताई जा रही है।
दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
बैंक में जमा करना था कैश पीड़ित के मुताबिक ये कैश उसे आज बैंक में जमा करना था। क्योंकि बदायूं के व्यापारी के यहां से खाद आ गई थी, लेकिन पेमेंट रह गया था। उसने बताया कि आसपास के दुकानदार जब तक एकत्र हुए बदमाश गाड़ी में बैठकर भाग गए। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों का भी बयान दर्ज किया है।
मास्क लगाए थे सभी बदमाश व्यापारी के मुताबिक बदमाशो ने अपने चेहरे पर मास्क लगा लिया था। सभी अपने चेहरे छिपा रहे थे। ऐसे में पुलिस किसी करीबी के वारदात में शामिल होने के पहलू पर भी जांच में लगी है।
कई पहलुओं पर जांच जारी इधर पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। जहां ओरिजनल नंबर प्लेट लगाकर बदमाशो का आना पुलिस का माथा ठनका रहा है। वहीं ये भी कयास लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने सुनियोजित ढंग से गाड़ी की नंबर प्लेट लगाई। ताकि वारदात कोई करे और पकड़ा कोई जाए। वहीं जो नंबर व्यापारी ने पुलिस को बताया है उसके मालिक से व्यापारी का पहले कोई विवाद के पहलू को भी पुलिस खंगाल रही है।