बिसौली /बदायूं नगर पालिका परिषद में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पालिका कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद एवं अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। श्री अहमद ने सफाई मित्रों को स्वस्थ जीवन के महत्व से अवगत कराया तथा उनके द्वारा नगर की सफाई में योगदान की सरहाना की।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए। ईओ अनूप राय ने सफाई मित्रों को सेफ्टी किट के अतिरिक्त ग्लब्ज का वितरण किया। अंत में चेयरमैन अबरार अहमद ने कैंप में आए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी मशकूर खान, महेश चंद शर्मा, राजीव कुमार, यशोदा नंदन, जितेंद्र सिंह, विकास बाबू, राजेश बाबू, किरण, बब्बू, अजय बाबू, शीला, धर्मेंद्र, सन्ना, उमेश, अमित, अमर, सुशील सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।