Home » देश » UTTARPRADESH » UP NEWS : यूपी रोडवेज में 15 हजार ड्राइवर-कंडक्टर की भर्ती जल्द

UP NEWS : यूपी रोडवेज में 15 हजार ड्राइवर-कंडक्टर की भर्ती जल्द

पी रोडवेज में 15 हजार ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती की जाएगी। ड्राइवर के 5 हजार और कंडक्टर के 10 हजार पदों पर भर्ती होगी। रोडवेज विभाग के एमडी मासूम अली सरवर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की जाएगी।एमडी मासूम एली ने कहा कि अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मृतक आश्रितों की नौकरी के लिए राज्य सरकार कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव ला सकती है। हम सरकार के संपर्क में हैं।मासूम अली सरवर ने कहा कि मृतक आश्रितों के पक्ष में जल्द ही सार्थक परिणाम आएंगे। इसके लिए शासन स्तर से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम मृतक आश्रितों से अनुरोध करते हैं कि वो भरोसा रखें, धरना प्रदर्शन न करें।

सुपर ऐप से यात्रियों को मिलेगी सटीक जानकारी

रोडवेज सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट रोकने के लिए ड्राइवर-कंडक्टर को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह तय किया जाएगा की सभी बसों का संचालन समय से हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए हम सुपर ऐप डेवलप कर रहे हैं।अक्टूबर के पहले सप्ताह में सुपर ऐप को लाइव किया जाएगा। बड़े बस स्टेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाने का काम नवरात्रि तक पूरा कर लिया जाएगा। जिससे यात्रियों को रोडवेज सुविधाओं की पल-पल की जानकारी समय से मिलती रहे।

निर्भया फंड से बसों में लगी पैनिक बटन मासूम अली सरवर ने कहा कि 2.5 हजार बसों में पैनिक बटन और लोकेशन एक्सेस डिवाइस लगाई जाएंगी। हम कई रूट सर्वे भी करा रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के कोने-कोने में बस चलाई जाएं। सभी ग्राम पंचायत को इससे जोड़ा जाए। डीजल चोरी रोकने के लिए विभाग की तरफ से तकनीकी का सहारा लिया जा रहा है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या