Home » करिअर » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए सुभद्रा योजना शुरू करेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए सुभद्रा योजना शुरू करेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा की जनता को बड़ी सौगात दी। राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उनके स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के 12 जून के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद यह प्रधानमंत्री की राज्य की पहली यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजना (सुभद्रा योजना) की शुरुआत की। उन्होंने कई परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

Trending Videos

 

पीएम मोदी का कार्यक्रम

 

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 11 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। यहां से वे गडकाना गांव गए। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इसके बाद वे जनता मैदान पहुंचे। यहां से उन्होंने सुभद्रा योजना की शुरुआत की। उन्होंने 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

 

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

पीएम के दौरे के मद्देनजर राज्य की राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके लिए 500 अधिकारियों सहित 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने बताया कि जिन सड़कों से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उन सभी पर बैरिकेड लगाए गए हैं। कुल 11 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) , 22 अतिरिक्त डीसीपी, 66 एसीपी, 100 निरीक्षक और 300 अन्य अधिकारियों समेत सुरक्षा बलों की 81 प्लाटून (प्रत्येक में 30 कर्मी) और 500 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे।

 

 

Source link

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या