मथुरा, 22 अप्रैल 2025
पहल्गाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना प्रभारियों ने अपने-अपने पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की।
गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने बाजारों, प्रमुख चौराहों, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बढ़ाते हुए स्थानीय नागरिकों से संवाद भी स्थापित किया, जिससे आम जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत हो सके। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए नागरिकों को जागरूक भी किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतत रूप से सक्रिय है और भविष्य में भी ऐसे सघन चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। पुलिस बल की इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई से जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है तथा आम जनता ने इस पहल का स्वागत किया है।
