Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN: यूपी सिडको अध्यक्ष ने बदायूं में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

BUDAUN: यूपी सिडको अध्यक्ष ने बदायूं में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

बदायूं, 27 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपी सिडको) के माननीय अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री स्तर प्राप्त श्री वाई.पी. सिंह ने आज बदायूं में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि स्टेडियम बदायूं में खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों हेतु ₹977.82 लाख की स्वीकृति प्राप्त है, जिसके सापेक्ष ₹479.13 लाख की धनराशि अब तक प्राप्त हुई है। वर्तमान में बालीवाल कोर्ट का निर्माण, परिसर में जल निकासी हेतु नाली का निर्माण, मल्टीपरपज हॉल के जीर्णोद्धार तथा आर्चरी शेड का कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों को मई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। अध्यक्ष श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

इसके साथ ही श्री सिंह ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया। इस परियोजना की लागत ₹2082.06 लाख है, जिसके सापेक्ष अब तक ₹1193.27 लाख धनराशि प्राप्त हुई है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने दूरभाष के माध्यम से राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया, ताकि भवन निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा हो सके। कार्यदायी संस्था को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या