बरेली, 27 अप्रैल 2025:
रविवार को बरेली के आंवला स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव ने किया।
मेले में कुल 40 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें 16 पुरुष, 15 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल रहे। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उन्हें आवश्यक टीके लगाए गए। साथ ही शिशुओं का भी टीकाकरण किया गया ताकि उन्हें विभिन्न रोगों से सुरक्षित किया जा सके।
स्वास्थ्य मेले के दौरान बुखार से पीड़ित 6 मरीजों की मलेरिया जांच की गई, जिनका मौके पर ही इलाज कर दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा एक संदिग्ध टीबी मरीज की भी पहचान कर उसकी जांच और इलाज शुरू कर दिया गया।
मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के सफल संचालन में डॉ. विकास यादव के साथ फार्मासिस्ट अवशेष कुमार, लैब टेक्नीशियन अर्जुन कश्यप, एएनएम नूतन राय और राजेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।
