बदायूं, 09 अप्रैल 2025:
जिले में किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में फार्मर रजिस्ट्री कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार, सहित कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में जिला कृषि अधिकारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्य, लाभ, पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, एवं विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्य में आ रही चुनौतियों को भी मौके पर ही सुना गया और समस्याओं का समाधान प्रदान किया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जनपद की फार्मर रजिस्ट्री रैंकिंग की जानकारी दी और प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य को रुचिकर बनाते हुए अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 30 अप्रैल 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि सभी पात्र किसानों को सरकार की योजनाओं का समय से लाभ मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन आनंद चौहान, कार्यालय उप कृषि निदेशक द्वारा किया गया। कार्यशाला के अंत में उप कृषि निदेशक ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का 100% पालन किया जाएगा।
