बदायूँ, 09 अप्रैल 2025:
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन 2024-25 की फसलों की उपज मापने हेतु चलाए जा रहे क्रॉप कटिंग कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने स्वयं ग्राम किसरुआ (ब्लॉक जगत, तहसील सदर) में गेहूं की फसल की कटाई अपने समक्ष करवाई।
यह क्रॉप कटिंग CCE Agri App के माध्यम से तकनीकी विधि से की गई, जिसे सफलतापूर्वक रिकॉर्ड किया गया। यह प्रक्रिया फसल बीमा दावों के आंकलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।
ग्राम किसरुआ के किसान नंदराम सिंह एवं अवतार सिंह के खेतों में 43.33 वर्ग मीटर के प्लॉट पर फसल कटाई कराई गई। इसमें:
-
नंदराम सिंह के खेत से 23.7 किलो उपज प्राप्त हुई, जो लगभग 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के बराबर है।
-
अवतार सिंह के खेत से 19.3 किलो उपज प्राप्त हुई, जो लगभग 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रही।
इस क्रॉप कटिंग कार्यक्रम में तहसीलदार दीपक गंगवार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय विक्रम सिंह, लेखपाल पूजा गौतम, राजस्व निरीक्षक प्रभान सिंह, तथा फसल बीमा जिला समन्वयक धीरेन्द्र दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह व गगन पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी द्वारा फील्ड में की गई यह निगरानी, पारदर्शिता एवं तकनीकी दक्षता से क्रॉप कटिंग प्रक्रिया को संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
