सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) खंड-1 में रिश्वत के बंटवारे को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एडवांस पेमेंट और कमीशन को लेकर जूनियर इंजीनियर (JE) प्रणय कुमार अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर आगबबूला नज़र आ रहे हैं। खासकर XEN केके झा के एक कथित फरमान के बाद मामला गरमा गया, जिसके बाद अंदरूनी बातचीत सरेआम हो गई।सूत्रों के मुताबिक, बहस का विषय विभागीय फंड का वितरण और उसके बदले में लिए जा रहे “हिस्से” को लेकर था। वीडियो में ‘कमीशनखोरी’ और ‘बांटवारे’ जैसे शब्दों का खुला उपयोग होता देखा गया, जिससे स्पष्ट है कि विभागीय भ्रष्टाचार अब दबे-छिपे नहीं, खुलेआम हो रहा है।
इस मामले ने न सिर्फ विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि शासन-प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही किसी तरह की जांच के आदेश दिए गए हैं।
