दिल्ली नगर निगम (MCD) उप-चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और 7 बार के विधायक शोएब इकबाल ने रविवार शाम आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा, “पार्टी की विचारधारा से तंग होकर आज इस्तीफा दे रहा हूं। अब मेरा ‘आप’ से कोई लेना-देना नहीं रहेगा।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, एमसीडी उप-चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर वह नाराज़ थे। शोएब इकबाल का यह कदम दिल्ली की सियासत में नई हलचल पैदा कर सकता है।

