PILIBHIT NEWS:बुलैट के मोडीफाइड साइलेसरों की विरूद्ध एस0एस0पी0 पीलीभीत की बडी कार्यवाही
पीलीभीत आज दिनंाक 14 दिसम्बर को एस0एस0पी0 पीलीभीत के निर्देशन में यातायात पीलीभीत पुलिस द्वारा बुलेट बाइकों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसरों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर 16 बुलेट बाइकों को सीज व 114000/-रु0 शमन शुल्क अधिरोपित किया तथा 25 बाइकों के मोडिफाईड साइलेंसरों पर रोलर चलवाकर निष्प्रयोज्य कराये गये।