हापुड़, अप्रैल 2025:
“ईमान बेचा, चाय की चुस्की में पकड़े गए” — हापुड़ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से जुड़े दो बाबुओं की करतूत ने सरकारी सिस्टम की सच्चाई एक बार फिर सामने रख दी है। एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दोनों भ्रष्ट कर्मचारियों को चाय की दुकान पर 70,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी:दीपेन्द्र शर्मा,निखिल शर्मा
सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों बाबू स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के नाम पर एक निजी शिक्षण संस्था से मोटी रकम की डील कर रहे थे। सौदा तय हुआ, रिश्वत ली गई — और उसी वक्त एंटी करप्शन की टीम ने दबिश देकर इन्हें मौके से धर दबोचा।
“चाय के बहाने चल रहा था भ्रष्टाचार का खेल”
कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर स्थित एक चाय की दुकान पर हुई, जो इन दिनों “भ्रष्टाचार हटाओ” मुहिम का प्रतीक बन गई है।शुरू हुई जांच, कई और नामों की हो सकती है खुलासे की बारी
एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों बाबुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह मामला एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसमें अन्य कर्मचारियों और दलालों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
जनता में आक्रोश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और आमजन में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सवाल कर रहे हैं — “क्या शिक्षा विभाग में ईमान अब बोली में बिक रहा है?”
प्रशासन सख्त, कार्रवाई की तैयारी में
जिलाधिकारी ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे भ्रष्ट तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
