Home » देश » UTTARPRADESH » हरदोई: लापरवाही बनी मौत की वजह, अवैध हॉस्पिटल में मरीज की गई जान

हरदोई: लापरवाही बनी मौत की वजह, अवैध हॉस्पिटल में मरीज की गई जान

हरदोई (सांडी रोड): जिले के सांडी रोड पर स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पैर दर्द की शिकायत लेकर आए एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की गलती के कारण युवक की जान गई।

जानकारी के अनुसार, मरीज केवल दवा लेने के लिए अस्पताल गया था, लेकिन डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। भर्ती करने के बाद बिना आवश्यकता और जांच के उसे नशीला इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन लगते ही मरीज की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की गई। जांच में यह सामने आया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। चिकित्सा विभाग की टीम ने अस्पताल को तुरंत सील कर दिया है।

नोडल अधिकारी ने मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या