Home » देश » UTTARPRADESH » सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान — बिहार चुनाव में उतरेंगे यूपी के नेता, 20 नामों की लिस्ट जारी!

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान — बिहार चुनाव में उतरेंगे यूपी के नेता, 20 नामों की लिस्ट जारी!

अयोध्या से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी ने बिहार चुनावों के लिए अपने करीब 20 नेताओं की सूची जारी की है, जिसमें उनका भी नाम शामिल है।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि वे इस समय बिहार के स्थानीय नेताओं से लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही वहां जाकर जनता के बीच पार्टी की नीतियों और मुद्दों को रखेंगे।

उन्होंने बताया कि —

“मैं वहां के नेताओं से आज-कल में बातचीत कर रहा हूं। हमारी उपयोगिता कहां है, कहां सभाएं लगेंगी, और जनता तक अपनी बात कैसे पहुँचाएं — यह तय होने के बाद मैं बिहार पहुंच जाऊंगा।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं और समाजवादी पार्टी राज्य में अपनी राजनीतिक ज़मीन मजबूत करने की कोशिश में है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा की यह रणनीति उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं को बिहार में उतारकर विपक्षी गठबंधन को मज़बूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

📢 Namestey India की रिपोर्ट — सपा की बिहार रणनीति पर अब सभी की निगाहें टिक गई हैं।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या