Home » देश » UTTARPRADESH » वृंदावन में साधु-संतों का प्रदर्शन: मुस्लिम दुकानदारों को नाम उजागर करने की चेतावनी, दुकान पर हरा रंग करने की धमकी

वृंदावन में साधु-संतों का प्रदर्शन: मुस्लिम दुकानदारों को नाम उजागर करने की चेतावनी, दुकान पर हरा रंग करने की धमकी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मथुरा के वृंदावन में साधु-संतों और धर्माचार्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में हुए इस प्रदर्शन के दौरान धर्माचार्यों ने मुस्लिम दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानों पर अपना असली नाम साफ-साफ लिखें, अन्यथा उनकी दुकानों को हरे रंग से रंग दिया जाएगा।

प्रदर्शन का नेतृत्व काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत के प्रभारी नागेंद्र महाराज ने किया। विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर तक साधु-संतों और धर्माचार्यों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान हाथों में बैनर लिए और नारे लगाते हुए दुकानदारों से बातचीत की गई। दुकानदारों से अपील की गई कि वे मुसलमानों से व्यापार न करें और अपने सनातनी भाइयों को बढ़ावा दें, जिस पर कई दुकानदारों ने सहमति जताई।

मार्च के दौरान गोवर्धन गेट क्षेत्र में एक दुकान “स्टार मुकुट वाला” पर साधु-संत पहुंचे, जहां दुकानदार का नाम आबिद सामने आने पर नाराजगी जताई गई। धर्माचार्यों ने दुकानदार को चेतावनी दी कि अगर उसने अपनी दुकान पर अपना असली नाम नहीं लिखा तो उनकी दुकान को हरे रंग से रंग दिया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल पंकज शास्त्री ने कहा कि इस्लामिक जिहाद के चलते राष्ट्र का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। दुकानदारों से कहा गया है कि वे व्यापार करें लेकिन अपना असली नाम छुपाएं नहीं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नागेंद्र महाराज ने कहा कि अब हिंदू जागृत हो चुका है, और इस्लामिक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अब हिंदू शास्त्र, शस्त्र और लट्ठ लेकर तैयार हैं।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या