लखनऊ, आज लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी की उपस्थिति में खाद्य रसद एवं ऊर्जा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की उपस्थिति में राज्य में खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने, ऊर्जा आपूर्ति की सुचारुता सुनिश्चित करने तथा नवीन ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से जनकल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए रणनीतियाँ तय की गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश की जनता को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह बैठक खाद्य एवं ऊर्जा क्षेत्र में आने वाले समय के लिए दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।
