इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश:
एक समय राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर चर्चा में आए वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक पांडे को अब खुद कोर्ट की अवमानना के मामले में जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अशोक पांडे को 6 महीने की जेल और 2000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
यह सजा उन्हें ओपन कोर्ट की कार्यवाही के दौरान न्यायाधीशों के प्रति अपमानजनक और अभद्र भाषा के प्रयोग के कारण दी गई है। अदालत ने इसे न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ मानते हुए अवमानना का गंभीर मामला माना।
गौरतलब है कि अशोक पांडे वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पूर्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक याचिका दायर की थी, जो मीडिया की सुर्खियों में रही थी। लेकिन अब खुद अशोक पांडे न्यायिक मर्यादाओं के उल्लंघन के चलते सजा के दायरे में आ गए हैं।
कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि अशोक पांडे का व्यवहार न्यायालय की गरिमा और प्रक्रिया के विरुद्ध था, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता।
यह मामला न्यायपालिका की प्रतिष्ठा और गरिमा की रक्षा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण उदाहरण बन गया है
