बदायूं, 13 मई 2025 — जनपद बदायूं में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की माननीय सदस्य अवनी सिंह 14 मई 2025 को महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु महिला जनसुनवाई करेंगी। यह जनसुनवाई पूर्वान्ह 11:00 बजे, लोक निर्माण विभाग, बदायूं के गेस्ट हाउस में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने दी।
अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से महिलाओं से संबंधित शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कराया जाएगा, जिससे पीड़ित महिलाओं को त्वरित राहत मिल सके।
???? निरीक्षण कार्यक्रम भी प्रस्तावित:
जनसुनवाई के उपरांत मा० सदस्य अवनी सिंह द्वारा निम्नलिखित स्थलों का निरीक्षण भी किया जाएगा:
-
जिला कारागार, बदायूं – महिला बंदी गृह का निरीक्षण
-
जनपद स्तर पर चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्र – व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी आवश्यक सूचनाओं सहित ससमय कार्यक्रम में प्रतिभाग करें, ताकि निरीक्षण व जनसुनवाई में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।
यह दौरा राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, शिकायतों के समाधान तथा सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करने की दिशा में एक अहम कदम है।
