उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर —
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज हरिओम बाल्मीकि के परिवार ने मुलाकात की।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने निर्दोष हरिओम बाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
यह दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मृतक हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव न्याय और सहायता का भरोसा दिलाया।
परिवार ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा —
“हम मुख्यमंत्री जी की बातों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
बाबा जी ही हैं जो दलितों की सच्ची रक्षा कर सकते हैं।”
योगी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है, वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर इस तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा —
“उत्तर प्रदेश में न्याय सबको मिलेगा, और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी मदद और सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।
सरकार की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नजर आया है।
