Home » देश » UTTARPRADESH » MEERUT » “मेरठ मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा कत्ल का खेल, सांप को बनाया हत्या का हथियार”

“मेरठ मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा कत्ल का खेल, सांप को बनाया हत्या का हथियार”

न्यूज़ रिपोर्ट:
मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस दिल दहला देने वाले मामले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए महिला और उसके प्रेमी ने एक हैरान कर देने वाली साजिश रची। उन्होंने शव के नीचे एक जिंदा सांप को दबा दिया। दबाव में आने पर सांप ने युवक को करीब 10 बार डसा, ताकि परिजन और पुलिस यह समझें कि मौत सांप के काटने से हुई है।

वारदात के बाद प्रेमी को चुपचाप वहां से भगा दिया गया और पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सोने का नाटक करती रही। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो उन्होंने युवक को मृत अवस्था में पाया। उसके हाथ के नीचे एक जीवित सांप दबा हुआ था। शरीर पर सर्पदंश के निशान देखकर सभी को यही लगा कि युवक की मौत सांप के काटने से हुई है।

हालांकि बुधवार देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो सच्चाई का पर्दाफाश हो गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत दम घुटने यानी गला घोंटने से हुई थी, न कि सांप के जहर से।

इसके बाद पुलिस ने पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 8 साल की शादी, तीन बच्चे और एक ‘अमर’ इश्क ने इस साजिश को जन्म दिया था। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह वारदात एक बार फिर दिखाती है कि जब इश्क अंधा हो जाए, तो इंसान जहर से भी ज्यादा खतरनाक खेल रच सकता है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या