Home » देश » UTTARPRADESH » मुज़फ्फरनगर पुलिस ने पकड़ी असलाह की बड़ी खेप, पिस्टल और तमंचों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने पकड़ी असलाह की बड़ी खेप, पिस्टल और तमंचों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर, 17 अप्रैल – जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने असलाह तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 पिस्टल, कई तमंचे और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए अधिकतर आरोपी कम उम्र के हैं।

पुलिस की छापेमारी में यह असलाह उस वक्त पकड़ा गया जब गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। गिरोह के सदस्य शहर के अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखते हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. शुभम गिरी – निवासी काकड़ा, मुज़फ्फरनगर
2. उज्जवल त्यागी – निवासी इंद्रा कॉलोनी, मुज़फ्फरनगर
3. अंकुर त्यागी – निवासी 819/37 रामपुरी, मुज़फ्फरनगर
4. विवांक पाल – निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, मुज़फ्फरनगर
5. ऋतिक – निवासी ग्राम काकड़ा, मुज़फ्फरनगर
6. तुषार वर्मा – निवासी सर्राफा बाजार, मुज़फ्फरनगर
7. वंश वर्मा – निवासी रामपुरी, मुज़फ्फरनगर

वाछित आरोपी:

1. रक्षित त्यागी – निवासी पावटी, थाना चरथावल, मुज़फ्फरनगर (फरार)

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से असलाह तस्करी में सक्रिय था। इनके नेटवर्क और कनेक्शन की जांच की जा रही है। फरार आरोपी रक्षित त्यागी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने का दावा किया है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या