Home » देश » UTTARPRADESH » AZAMGARH » मिशन शक्ति फेज-5.0 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिला आरक्षियों को SSP आज़मगढ़ ने किया सम्मानित

मिशन शक्ति फेज-5.0 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिला आरक्षियों को SSP आज़मगढ़ ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत आज जनपद आज़मगढ़ में तीन महिला आरक्षियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

आज़मगढ़ की महिला आरक्षियों को मिला बड़ा सम्मान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

👮‍♀️ सम्मानित महिला आरक्षियों का विवरण:
1️⃣ महिला आरक्षी प्रीति सिंह (थाना देवगांव) — नाबालिग पीड़िता की मात्र 12 घंटे में सकुशल बरामदगी कर माता-पिता को सौंपा।
2️⃣ महिला आरक्षी पूजा पाण्डेय (थाना पवई) — एन्टी रोमियो ड्यूटी में 90 मनचलों को नोटिस जारी कर 2 वाहनों को किया सीज़।
3️⃣ महिला आरक्षी पूजा यादव (थाना जीयनपुर) — विद्यालयों और ग्रामों में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों और साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक।

एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। इन आरक्षियों का समर्पण अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या