महाराजगंज जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है —
जहां धर्मांतरण की सूचना मिलते ही थाना महाराजगंज पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि —
“धर्मांतरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
