Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » मलेरिया से बचाव व जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, 25 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस

मलेरिया से बचाव व जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, 25 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस

बदायूँ, 24 अप्रैल – विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2025 को “मलेरिया एण्ड्स विद अस: रिइंवेस्ट, रिइमेजिन एण्ड रिइगनाइट” थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने आमजन को मलेरिया से बचाव हेतु सावधानियां बरतने और सतर्क रहने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि मलेरिया एक गंभीर रोग है, जिसकी रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होना जरूरी है। नागरिकों को मच्छरों से बचाव के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने और घरों में दरवाजों-खिड़कियों पर जाली लगवाने की सलाह दी गई है।साथ ही, पानी की टंकियों को ढककर रखने, कूलर, गमले, फूलदान का पानी नियमित रूप से बदलने, नालियों और जानवरों के बाड़ों की सफाई रखने जैसे उपायों को अपनाने का सुझाव दिया गया है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि खुले में शौच न करें, आसपास पानी इकट्ठा न होने दें और किसी भी प्रकार का बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें।

स्वास्थ्य विभाग की यह एडवाइजरी मलेरिया से बचाव और जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या