Home » देश » UTTARPRADESH » MATHURA » मथुरा में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश | छाता पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों दबोचा | आपत्तिजनक सामग्री बरामद

मथुरा में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश | छाता पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों दबोचा | आपत्तिजनक सामग्री बरामद

मथुरा (उत्तर प्रदेश): पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थाना छाता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दिनांक 01 नवंबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने संस्कृति यूनिवर्सिटी के पास, एनएच-19 किनारे पंजाबी ढाबा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अनैतिक देह व्यापार (Prostitution) के धंधे में लिप्त था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाहिद उर्फ मोनू पुत्र जुम्मा, निवासी तेलीपाड़ा, कस्बा छाता, जिला मथुरा, उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से एक रजिस्टर बही, एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद और एक पैकेट आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना छाता पर मुकदमा संख्या 560/2025, धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ पूर्व में मुकदमा संख्या 619/2024, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना छाता मथुरा के तहत भी मामला दर्ज है।

पुलिस टीम में शामिल रहे —

  • प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह, थाना छाता

  • उपनिरीक्षक रोहित उज्जवल

  • महिला उपनिरीक्षक शकुन वेदवान

  • हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, महिला हेड कॉन्स्टेबल निलेश, तथा महिला कॉन्स्टेबल पूजा

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और मामले की जांच आगे जारी है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या