जनपद भदोही के थाना कोईरौना में पंजीकृत गंभीर मुकदमे में फरार वारंटी अभियुक्त सावन पुत्र जोखू निवासी नगरदह मठिया को अदालत ने धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 354, 354 ग, 376 और 384 से संबंधित मुकदमा दर्ज है और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा है। अदालत के आदेश पर पुलिस टीम ने नगरदह मठिया स्थित उसके निवास स्थान पर पहुंचकर मुनादी कर उद्घोषणा की और गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त तय समय सीमा के भीतर अदालत के समक्ष पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति को नियमानुसार जब्त कर लिया जाएगा

