Home » देश » UTTARPRADESH » CURROPTION » बहराइच:भारत-नेपाल सीमा पर 30 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बहराइच:भारत-नेपाल सीमा पर 30 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बहराइच, 09 अप्रैल 2025:
पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना मोतीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के कब्जे से कुल 30 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारीक्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी के निर्देशन में, थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। दिनांक 09 अप्रैल 2025 को भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 667 से 200 मीटर अंदर भारत में, वृहद ग्राम लौकाही के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को रोका।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. मकसूद पुत्र अब्दुस सलाम, उम्र लगभग 46 वर्ष, निवासी ग्राम टेरा, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी।

  2. रईशा बानो पत्नी अब्दुल रशीद, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी ग्राम टेरा, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से क्रमशः 16 ग्राम व 14 ग्राम स्मैक (कुल 30 ग्राम) बरामद की। मामले में थाना मोतीपुर पर मु.अ.सं. 218/2025, धारा 8/21 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारीगण:

  • उप निरीक्षक नवनीत भास्कर

  • हेड कांस्टेबल शकील अहमद

  • कांस्टेबल रामआशीष चौरसिया

  • कांस्टेबल सूरज कुमार

  • एसएसबी बल की टीम

पुलिस अधीक्षक बहराइच ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहा एवं ऐसे अभियानों को और अधिक सघन रूप से चलाए जाने के निर्देश दिए।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या