Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » बरेली: SSP अनुराग आर्य के सख्त एक्शन से पुलिस महकमे में हलचल, चार सिपाही निलंबित, ठेकेदार को फटकार

बरेली: SSP अनुराग आर्य के सख्त एक्शन से पुलिस महकमे में हलचल, चार सिपाही निलंबित, ठेकेदार को फटकार

बरेली, 28 अप्रैल 2025।
बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य की सख्त कार्यशैली के चलते पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने सुभाष नगर और किला थाने के चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग पाए जाने पर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और दीवार तोड़ने के आदेश दिए।

ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने हाल ही में अपराधियों के भौतिक सत्यापन अभियान (20 से 24 मार्च 2025) के तहत सुभाष नगर थाने के सिपाही अवित बालियान और किताब सिंह को सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने और अपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आरोप में निलंबित कर दिया।

वहीं, किला थाने के सिपाही आशीष शर्मा चीता ड्यूटी के दौरान बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। जब उनसे जवाब-तलबी हुई तो उन्होंने अपनी नियुक्ति दूसरे जिले में होने की बात कहकर गुमराह करने की कोशिश की। इस अनुशासनहीनता पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।

वर्दी में अनुशासनहीनता पर भी सख्त कदम

किला थाने के ही सिपाही प्रशांत पर वर्दी में अनुशासनहीनता बरतने और उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान मौके से भागने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, इनके साथ संदिग्ध रूप से घूमने पर सिपाही दिलीप कुमार और मंगत सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

निर्माण कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार को फटकार

एसएसपी कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते समय एसएसपी अनुराग आर्य ने पाया कि दीवार निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ईंटें जर्जर थीं और सीमेंट का प्रयोग मानक से कम किया गया था। दीवार भी तिरछी बनी पाई गई।

गुणवत्ता में कमी मिलने पर एसएसपी ने ठेकेदार को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगे गुणवत्ता से समझौता किया गया तो ठेका निरस्त कर अन्य एजेंसी को कार्य सौंपा जाएगा या विभागीय श्रमिकों से निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। साथ ही घटिया दीवार को तुरंत तोड़ने का आदेश दिया गया।

SSP अनुराग आर्य का सख्त संदेश

एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल में अनुशासन और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे पुलिसकर्मी हों या ठेकेदार — लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या