Bareilly: जिले के नवाबगंज, हाफिजगंज, रिठौरा, क्योलड़िया और सैंथल क्षेत्रों के करीब 500 गांव बीते 5 दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे थे। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी थी और लगातार शिकायतें दर्ज की जा रही थीं।मामले को मीडिया में प्रमुखता से उठाया गया, जिसके बाद ऊर्जा निगम के चेयरमैन आशीष गोयल ने इसका गंभीरता से संज्ञान लिया। खबर चलने के महज 10 घंटे के भीतर ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब-तलबी करते हुए लापरवाही पर नाराजगी जताई। बिजली बहाली के लिए दो दर्जन से अधिक तकनीकी टीमों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने युद्धस्तर पर काम करते हुए ट्रांसफार्मर, फीडर और तारों की तकनीकी खामियां दूर कर सप्लाई शुरू करवाई।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
