स्थान: ट्रांसपोर्ट नगर, थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली
तारीख: 04 अक्टूबर 2025
बरेली से बड़ी खबर — औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऑक्सीजन सिलिंडर की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, औषधि निरीक्षक बरेली की टीम ने पुलिस चौकी ट्रांसपोर्ट नगर, थाना बिथरी चैनपुर के सहयोग से Amrat Gas Services नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारा। यह दुकान राजा टायर हाउस के सामने, ट्रांसपोर्ट नगर में Shafeeq Khan उर्फ बबलू पुत्र हनीफ खान द्वारा संचालित की जा रही थी।
“बरेली में ऑक्सीजन सिलिंडर का अवैध कारोबार बेनकाब!”
छापेमारी के दौरान टीम को मौके पर 31 ऑक्सीजन सिलिंडर विक्रय हेतु भंडारित और प्रदर्शित मिले।
जांच में सामने आया कि बबलू ऑक्सीजन सिलिंडर की खरीद-बिक्री का अवैध कारोबार चला रहा था।
जब टीम ने पूछताछ की, तो बबलू ने गुमराह करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। बाद में उसका साला नाज़िम अली डुप्लीकेट चाबी लेकर मौके पर पहुंचा और कार्रवाई में सहयोग किया।
“बबलू चला रहा था अवैध गैस सर्विस — अब जेल तय!”
औषधि निरीक्षक ने सिलिंडर की गिनती कर Form 16 में सूचीबद्ध किया और मामला थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज कराया गया।
पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 272, 276 और 318(4) के तहत मुकदमा FIR नंबर 0472, दिनांक 05.10.25 दर्ज किया है।
“Amrat Gas Services पर छापा — पूरा स्टॉक जब्त!”
अब पूरे प्रकरण की विवेचना कर माननीय न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।
👉 यह कार्रवाई बरेली प्रशासन की अवैध कारोबारों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति का एक और उदाहरण है।

