बरेली:
उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बरेली मण्डल के चार जनपदों — बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहाँपुर — में एंटीबायोटिक दवाओं की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अधोमानक और नकली दवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू किया गया है।
मूल आधार:
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या-89/आयुक्त कैम्प/2025 दिनांक 15.04.2025 के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि हाल ही में जांचे गए औषधि नमूनों में एंटीबायोटिक श्रेणी की दवाएं भारी संख्या में अधोमानक या नकली पाई गई हैं।
कड़ा निर्देश:
इस सन्दर्भ में सहायक आयुक्त (औषधि), बरेली मण्डल, श्री संदीप कुमार द्वारा समस्त औषधि निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में अभियान स्वरूप एंटीबायोटिक दवाओं के नमूने एकत्रित कर नियमानुसार जांच व आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन की अपील:
औषधि प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर्स से ही दवाएं क्रय करें और किसी भी संदिग्ध या बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित फार्मेसी की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें

