बरेली, 7 अप्रैल 2025:
जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भोजीपुरा थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 10.5 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को सैदपुर चुन्नीलाल क्षेत्र से पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान
गिरफ्तार तस्कर की पहचान परवेज निवासी उदयपुर बन्नोजान के रूप में हुई है। पूछताछ में परवेज ने खुलासा किया कि वह यह गांजा झारखंड से लाया था और अपने दो अन्य साथियों को सौंपने वाला था।
इन दोनों फरार आरोपियों की पहचान आजम (उदयपुर बन्नोजान) और शराफत (सैदपुर चुन्नीलाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा
गिरफ्तार तस्कर पर भोजीपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम अब परवेज के नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
जिले में बढ़ रही तस्करी की घटनाएं
बरेली जिले में नशे की तस्करी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हाल ही में आंवला, फतेहगंज पश्चिमी, फतेहगंज पूर्वी और मीरगंज में भी ऐसे कई मामले पकड़े गए हैं। इन इलाकों में अधिकतर गिरफ्तार आरोपी युवा हैं, जो जल्दी पैसा कमाने की चाह में इस अवैध धंधे में शामिल हो रहे हैं।
पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने साफ कहा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
— संवाददाता
