बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के हरियाली पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने के चलते इलाके में तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री से पहले धुआं निकलता दिखा और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिश में फैक्ट्री का चौकीदार झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है।
आग के फैलने के डर से आसपास के लोगों को अपनी दुकानें और घर खाली करने पड़े। घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट या फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग भड़कने की जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
