बरेली/बहेड़ी, 18 अप्रैल 2025:
बरेली पुलिस ने गौवध रोकथाम अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बहेड़ी क्षेत्र से गौकशी में वांछित तस्कर दानिश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस तथा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।
थाना बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक श्री संजय तोमर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीती रात लगभग 9:05 बजे ग्राम नौगंवा गुरूभोज को जाने वाली सड़क के पास एक कोठरी के निकट से आरोपी को दबोचा। पकड़ा गया अभियुक्त दानिश उर्फ राजू पुत्र फरीद, मूल रूप से ग्राम धावनी बुजुर्ग, थाना खजूरिया, जनपद रामपुर का निवासी है और वर्तमान में ग्राम सिरौली कलां, थाना पुलभट्टा, जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) में रह रहा था।
बरामद सामग्री:
एक अवैध तमंचा 315 बोर
एक जिंदा कारतूस 315 बोर
दो लोहे के चापड़
दो लोहे की छुरियां
एक रस्सी
पूछताछ में आरोपी ने 13 अप्रैल 2025 को थाना बहेड़ी क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस संबंध में पूर्व में मु0अ0सं0 339/25 धारा 3/5क/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अब आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ी गई है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: दानिश उर्फ राजू पर पहले भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं:
1. मु0अ0सं0 339/25, थाना बहेड़ी, बरेली
2. गु0अ0सं0 181/18, थाना खजूरिया, रामपुर
3. मु0अ0सं0 190/17, थाना खजूरिया, रामपुर (धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471)
4. मु0अ0सं0 353/22, थाना शीशगढ़, बरेली
5. गु0अ0सं0 393/22, थाना शीशगढ़, बरेली
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक श्री संजय तोमरनिरीक्षक (अपराध) श्री अजय सिंहउप निरीक्षक श्री रजनीश कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री सन्नी चौधरी, श्री अमित कुमार, श्री श्रीनाथ शर्माकांस्टेबल नगेन्द्र पाल व अमरजीत
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां से आगे की कार्यवाही जारी है।
बरेली पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि गौवध व अवैध हथियार जैसे अपराधों के खिलाफ उसकी मुहिम लगातार और कठोर है
