बरेली, 21 अप्रैल — अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा उनके कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों की शिकायतें व समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं।
जनता की बातों को प्राथमिकता देते हुए एडीजी जोन ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का विधिसम्मत एवं त्वरित निस्तारण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई भी शिकायत अनसुनी न रहे और सभी मामलों का निष्पक्ष तरीके से समाधान किया जाए।
इस अवसर पर कई नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं स्थानीय समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही से जुड़ी शिकायतें तथा अन्य प्रशासनिक मुद्दे शामिल थे।
एडीजी बरेली जोन ने विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है और जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।
