Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » बदायूं में लोधी छात्रावास का उद्घाटन, सुनील बंसल बोले- बीएल वर्मा ने समाज सेवा का नया उदाहरण पेश किया

बदायूं में लोधी छात्रावास का उद्घाटन, सुनील बंसल बोले- बीएल वर्मा ने समाज सेवा का नया उदाहरण पेश किया

बदायूं, 27 अप्रैल 2025:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने शनिवार को बदायूं के मोहल्ला नेकपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की स्मृति में निर्मित लोधी छात्रावास का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर बंसल ने केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति में रहते हुए समाज के लिए इस तरह की उपलब्धि देना खुद में एक मिसाल है।

सुनील बंसल ने कहा, “बीएल वर्मा ने राजनीति में कार्य करने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत का कार्य किया है। जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा होती है, वह कहते हैं कि हम राजनीति में सेवा के लिए आए हैं। बीएल वर्मा ने इसी भावना को साकार किया है।” उन्होंने कहा कि जिन छात्रों में प्रतिभा है लेकिन संसाधनों की कमी है, उनके लिए यह छात्रावास किसी वरदान से कम नहीं है। बंसल ने छात्रावास में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान बीएल वर्मा ने कहा, “मुझे चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने मुझे विभिन्न पदों पर बैठाकर आशीर्वाद दिया है। यह आशीर्वाद केवल मेरा नहीं बल्कि पूरे बदायूं जिले का है। यह छात्रावास सिर्फ ईंट-गारे का नहीं, बल्कि भावनाओं और सहयोग का प्रतीक है।” उन्होंने दावा किया कि इस छात्रावास में दी जा रही सुविधाएं न केवल दिल्ली के मुखर्जी नगर, बल्कि राजस्थान के कोटा जैसे बड़े शैक्षणिक केंद्रों से भी बेहतर हैं।

बीएल वर्मा ने उम्मीद जताई कि भविष्य में जब भी प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम आएंगे, बदायूं का नाम उनमें अवश्य चमकेगा।

सांसद साक्षी महाराज ने भी की सराहना
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित उन्नाव के सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने भी छात्रावास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “ऐसा छात्रावास देखकर मेरे मन में भी अपने क्षेत्र में इस तरह का छात्रावास बनाने का विचार आया है। इसके लिए जमीन और धन मैं दूंगा, लेकिन मार्गदर्शन बीएल वर्मा का रहेगा।”

अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। इसमें कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य और आशीष शाक्य प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने किया।

यह आयोजन बदायूं जिले के शैक्षणिक और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या