बदायूं, 19 अप्रैल:
जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भटौली गांव के पास रेली रोड पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे लालपुर किशोरपुर निवासी महेंद्रपाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी बेटी नीति की ससुराल, सिरासौल पट्टी गांव जा रहे थे।
दोपहर के समय हुए इस हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महेंद्रपाल ऑटो से पहले बाहर गिरे, जिसके बाद ऑटो उनके ऊपर पलट गया। वह ऑटो के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
तीन अन्य लोग घायल
हादसे में ऑटो सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
महेंद्रपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और हादसे की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
