बदायूं, 8 अप्रैल 2025:
बदायूं के राजाराम महिला इंटर कॉलेज में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। कॉलेज के सहायक लिपिक आशीष सक्सेना पर 36.29 लाख रुपये गबन का आरोप है। मामले में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनीता सिंह ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बिना अधिकार के फर्जीवाड़ा
जानकारी के अनुसार, आशीष सक्सेना, जो कि अपने पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त हुए थे, के पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने फर्जी हस्ताक्षरों के जरिये बैंक खातों से करोड़ों की निकासी कर निजी उपयोग में ली।
चेक के जरिए पकड़ में आया मामला
29 जुलाई 2024 को कॉलेज के परिचारक राजाराम ने प्रधानाचार्य को बताया कि आशीष ने उन्हें ₹2.5 लाख का चेक दिया था। चेक पर हस्ताक्षर होने के बाद राजाराम ने बैंक से रकम निकाल कर आशीष को दे दी। इसके बाद जब प्रधानाचार्य को इस लेनदेन की जानकारी मिली, तो उन्होंने दोनों लिपिकों को तलब किया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि रकम अलमारी में रखी है, लेकिन मौके पर सिर्फ ₹1.5 लाख ही वापस किए।
पासबुक और खातों की जांच में हुआ खुलासा
इसके बाद जब कॉलेज के बैंक खातों और पासबुक की जांच की गई, तो सामने आया कि आशीष ने फर्जी हस्ताक्षरों से ₹10.23 लाख की अवैध निकासी की है। विस्तृत जांच में गबन की कुल राशि ₹36.29 लाख तक पहुंच गई।
कुछ राशि की गई जमा, FIR दर्ज
अनीता सिंह के अनुसार, कुछ रकम आशीष ने वापस जमा कराई है, लेकिन अब भी लाखों रुपये बकाया हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
— संवाददाता
