हरियाणा के फरीदाबाद के गांव धौज में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के किराए के कमरे से करीब 300 किलो RDX बरामद किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को AK-56 राइफल, 84 कारतूस, 5 लीटर केमिकल और 2 ऑटोमैटिक पिस्टल भी मिली हैं।
छापेमारी 7 नवंबर को की गई थी, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही डॉ. आदिल अहमद को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था।
कौन है डॉ. आदिल अहमद?
-
डॉ. आदिल अहमद, मूल रूप से कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है।
-
वह GMC अनंतनाग में डॉक्टर था और 2024 में इस्तीफा देकर सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा।
-
पूछताछ के दौरान आदिल ने बताया कि उसने फरीदाबाद के धौज गांव में एक कमरा किराए पर लिया, जहां विस्फोटक सामग्री रखी थी।
-
पुलिस को कमरे से 14 बैग मिले, जिनमें भारी मात्रा में RDX और हथियार रखे गए थे।
एक और डॉक्टर गिरफ़्तार – पुलवामा से लिंक
आदिल की निशानदेही पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 नवंबर को ही पुलवामा से डॉक्टर मुजाहिल शकील को भी गिरफ्तार किया।
अब जांच एजेंसियाँ दोनों के आतंकी संगठनों से संभावित कनेक्शन की जांच कर रही हैं।
कार्रवाई में 4 राज्यों की एजेंसियाँ शामिल
इस केस की गूंज अब जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात तक पहुंच गई है।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतना भारी RDX कहां से आया और इसे कहां इस्तेमाल किया जाना था।
मौके पर 10 से 12 पुलिस और इंटेलिजेंस वाहनों की टीम पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारी ने कहा:
“300 किलो RDX और हथियारों की बरामदगी से साफ है कि कोई बड़ा आतंकी हमला प्लान किया गया था। इस नेटवर्क के और सदस्य भी जल्द बेनकाब होंगे।”
