पीलीभीत।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में थाना बरखेड़ा मिशन शक्ति टीम द्वारा
आज मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान महिलाओं को—
-
सुरक्षा (Safety)
-
सम्मान (Respect)
-
स्वावलंबन (Self-reliance)
के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि कानून और पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में महिलाओं के साथ खड़ा है।
टीम द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए—
📞 महिला हेल्पलाइन — 1090
📞 महिला सहायता — 181
🚨 पुलिस आपातकाल — 112
🩺 स्वास्थ्य सेवा — 102, 108
👶 चाइल्ड हेल्पलाइन — 1098
💻 साइबर क्राइम हेल्पलाइन — 1930
इन नंबरों के माध्यम से महिलाओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है।
अभियान में महिलाएँ और बालिकाएँ बड़ी संख्या में शामिल हुईं तथा मिशन शक्ति टीम द्वारा उनके सवालों के जवाब भी दिए गए।
